कितना प्यारा तुझे भक्तों ने सजाया लिरिक्स | Kitna Pyara Tujhe Bhakto Ne Sajaya Lyrics

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया लिरिक्स | Kitna Pyara Tujhe Bhakto Ne Sajaya Lyrics” – मुकेश कुमार मीणा जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Kitna Pyara Tujhe Bhakto Ne Sajaya Lyrics

कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया,
जी करे देखता रहूँ
कितना सोणा तुझे भक्तोँ ने सजाया,
जी करे देखता रहूँ
तू है दयालु, तू है कृपालु, है राम का पुजारी
सबसे प्यारा मेरा बजरंग, तू है शिव अवतारी
कितना प्यारा …

मस्तक पे सोहे है लाल सिन्दूर तेरे,
लटकत है उर माला मोतियोँ की तेरे,
कितना भोला कितना अच्छा,
झूंठी दुनिया तू है सच्चा,
चरणोँ मेँ तेरे झुकती है हनुमत दुनिया सारी,
सबसे प्यारा मेरा बजरंग, तू है शिव अवतारी
कितना प्यारा …

कहलाते दु:ख भंजन हो तुम बलकारी,
तुम-सा ना जग मेँ कोई बाबा दातारी,
विनती सुनले सालासर वाले,
संकट हर ओ मेहंदीपुर वाले,
चरणोँ मेँ जाये तेरे सारी दुनिया बलिहारी
सबसे प्यारा मेरा बजरंग, तू है शिव अवतारी
कितना प्यारा…

संकट को हर डाला जब विपदा आई
बन बैठा रघुवर का हर पल सहाई
ला संजीवन प्राण बचाये
मैया सींता को छुड़ा लाये
हम भक्तों के संकट हर ले अंजनीसुत बलकारी
सबसे प्यारा मेरा बजरंग, तू है शिव अवतारी

Kitna Pyara Tujhe Bhakto Ne Sajaya Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “कितना प्यारा तुझे भक्तोँ ने सजाया लिरिक्स | Kitna Pyara Tujhe Bhakto Ne Sajaya Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Kitna Pyara Tujhe Bhakto Ne Sajaya Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी