माँ एक बार तो आओ लिरिक्स | Maa Ek Baar To Aao Lyrics

दुर्गा माता का भजन “माँ एक बार तो आओ लिरिक्स | Maa Ek Baar To Aao Lyrics” शैलेन्द्र भाटी जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।


Maa Ek Baar To Aao Lyrics

माँ एक बार तो आओ मेरी विनती मान भी जाओ ।
इस निर्धन की कुटिया के भी सोये भाग जगाओ ।।

ना रेशम के आसन है न मेवे और मिठाई,
भेट चडाने को नही कुछ भी पास मेरे महामाई ।
चिंतपूर्णी मैया मेरी चिंता मेरी आप मिटाओ,
रुखा सुखा जो भी बना है भोग उसी का लगाओ ।।
।। माँ एक बार तो आओ मेरी विनती मान भी जाओ ।।

हु गरीब तो दोष क्या मेरा,
लाल हु मैं भी तेरा अपने इस बेटे से तूने क्यों मैया मुह है फेरा ।
याद करू मैं तुम को मेरी भूल तुम बिसराओ,
अपने आँचल की छाईआ में दो पल मुझे बिठाओ ।।
।। माँ एक बार तो आओ मेरी विनती मान भी जाओ ।।

है कमजोर बहुत साँसों की दोर टूट न जाए,
आस का दामन मैया मेरे हाथ से छुट ना जाए ।
कल में युगे बीत गए माँ अब तो कर्म कमाओ,
जग को हसाने वाली मैया और न मुझे रुलाओ ।।
।। माँ एक बार तो आओ मेरी विनती मान भी जाओ ।।

Maa Ek Baar To Aao Lyrics

हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “माँ एक बार तो आओ लिरिक्स | Maa Ek Baar To Aao Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Maa Ek Baar To Aao ” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी