Tere Dar Ka Maa Ajab Nazara Hai Lyrics | तेरे दर का माँ अजब नज़ारा है लिरिक्स

दुर्गा माता का भजन “तेरे दर का माँ अजब नज़ारा है लिरिक्स | Tere Dar Ka Maa Ajab Nazara Hai Lyrics” बलजीत सिंह जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।


Tere Dar Ka Maa Ajab Nazara Hai Lyrics

तेरे दर का माँ अजब नज़ारा है,
जिसको लागी लगन उसको मिल गई शरण,
भगये सबकी का तुमने सवारा है,
तेरे दर का माँ अजब नज़ारा है

नंगे नंगे पाँव तेरे दर पे जो आते है,
खाली झोली लाने वाले झोली भर ले जाते है,
जिसको लागी लगन उसको मिल गई शरण,
भाग्ये तूने सभी का सवारा है,
तेरे दर का माँ अजब नज़ारा है

कोई मजबूर कोई ख़ुशी ख़ुशी आया है,
तूने अपना प्यार मैया सभी पर लुटाया है,
जिसको लागी लगन उसको मिल गई शरण,
भाग्ये तूने सभी का सवारा है,
तेरे दर का माँ अजब नज़ारा है

महिमा महान तेरी मैया शेरावालिये,
दास बलजीत कहे और क्या है दातिए,
जिसको लागी लगन उसको मिल गई शरण,
भाग्ये तूने सभी का सवारा है,
तेरे दर का माँ अजब नज़ारा है

Tere Dar Ka Maa Ajab Nazara Hai Lyrics

हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “तेरे दर का माँ अजब नज़ारा है लिरिक्स | Tere Dar Ka Maa Ajab Nazara Hai Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Tere Dar Ka Maa Ajab Nazara Hai Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी