पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे लिरिक्स |Bhakt Tere Bulaye Hanuman Re Lyrics” – मुकेश बडगा जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Bhakt Tere Bulaye Hanuman Re Lyrics
भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे तुझे आज रे,
ओ मेरे बाला बलवान रे ।
भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,
तुझे आज रे ओ मेरे बाला ।।
अटके हुए तू सारे कारज बनावे कारज बनावे,
पल में नैया पार लगावे पार लगावे ।
मारुती नंदन हे दुखभंजन,
कर दो भव से पार रे ।।
भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे तुझे आज रे,
ओ मेरे बाला बलवान रे ।
भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,
तुझे आज रे ओ मेरे बाला ।।
माँ अंजनी के तुम हो दुलारे तुम हो दुलारे,
सियाराम को भी लगते हो प्यारे लगते हो प्यारे ।
भक्तों के ही बस में आते महावीर हनुमान रे ।।
भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे तुझे आज रे,
ओ मेरे बाला बलवान रे ।
भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,
तुझे आज रे ओ मेरे बाला ।।
इन नैनो की प्यास बुझा दो प्यास बुझा दो,
सोए हुए मेरे भाग्य जगा दो भाग्य जगा दो ।
जो भी तेरी शरण में आए कर दे मालामाल रे ।।
भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे तुझे आज रे,
ओ मेरे बाला बलवान रे ।
भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,
तुझे आज रे ओ मेरे बाला ।।
तेरी महिमा सब जग गावे सब जग गावे,
शोभा तेरी वर्णी ना जावे वर्णी ना जावे ।
भक्ति जगाकर अमन के दिल में देना राम मिलाय रे ।।
भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे तुझे आज रे,
ओ मेरे बाला बलवान रे ।
भक्त तेरे बुलाए हनुमान रे,
तुझे आज रे ओ मेरे बाला ।।
राम भजन | दुर्गा भजन | विष्णु भजन | आरती |
शिव भजन | श्याम भजन | गणेश भजन | चालीसा |
कृष्ण भजन | हनुमान भजन | साईं भजन | स्तुति |
गुरु भजन | शनि भजन | देशभक्ति | स्तोत्र |
लक्ष्मी भजन | राधा भजन | जैन भजन | मीरा |
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “भक्त तेरे बुलाये हनुमान रे लिरिक्स | Bhakt Tere Bulaye Hanuman Re Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Bhakt Tere Bulaye Hanuman Re Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।