Maiya Hame Bha Gayo Tero Bajrangi Lyrics


Maiya Hame Bha Gayo Tero Bajrangi Lyrics

मैया हमें भाय गये तेरो बजरंगी
तेरो बजरंगी री बड़ो सत्संगी
मैया हमें भाय गये तेरी बजरंगी

बनके मदारी शंकर जी आये
शंकर जी आये शंकर जी आये
ठुमके लगा गये तेरा बजरंगी
मैया हमें भाय गये तेरी बजरंगी

सीता की खोज हम जो लगे थे
हम जो लगे थे हम जो लगे थे
काम बड़ा आ गये तेरा बजरंगी
मैया हमें भाय गये तेरी बजरंगी

मुदरी दे के लंका में भेजा
लंका में भेजा मैया लंका में भेजा
लंका जला गये तेरो बजरंगी
मैया हमें भाय गये तेरी बजरंगी

बूटी संजीवन ये लेने को भेजा
लेने को भेजा री पर्वत पे भेजा
अरी जिंदगी बचाय गये तेरो बजरंगी
मैया हमें भाय गये तेरी बजरंगी

सीता ने एक दिन भोजन कराया
भोजन कराया मैया भोजन कराया
भोला बन खा गये तेरो बजरंगी
कमल खिला गये तेरा बजरंगी
मैया हमें भाय तेरी बजरंगी

Maiya Hame Bha Gayo Tero Bajrangi Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी