Duniya Badal Hi Gayi Lyrics
(संगीत शुरू)
जबसे देखी सूरत मैंने महाकाल की,
दुनिया बदल ही गयी,
दुनिया बदल ही गयी.
(संगीत)
ओ जबसे देखी सूरत मैंने महाकाल की,
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी,
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी…
(संगीत)
उज्जैन की धरती पे बसे महाकाल है,
देते सहारा सबको वो कालों के काल है,
है पायी भस्मि जबसे मैंने महाकाल की,
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी,
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी…
(संगीत)
शिवरात्रि का पर्व है, उज्जैन धाम है,
हर एक भगत की ज़ुबा पे महाकाल है,
हो करके भक्ति शिव शंकर और पार्वती की,
दुनिया बदल ही गयी, दुनिया बदल ही गयी…
(संगीत)
जब उज्जैन मैं जाऊँ, दर्शन तेरा मैं पाऊँ,
सब कष्टों को भुलाकर, सुख संतोष कमाऊ…
(संगीत खत्म)