बीते चरणों में ज़िंदगानी लिरिक्स | Beete Charno Me Zindgani Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “बीते चरणों में ज़िंदगानी लिरिक्स | Beete Charno Me Zindgani Lyrics” अंजलि द्विवेदी जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Beete Charno Me Zindgani Lyrics

सारी दुनिया घूम लिया हूँ
मैंने परखे रिश्ते सारे
झूठा दिखावा चकाचोंध सब
फीके हैं सारे नज़ारे

बीते चरणों में ये ज़िंदगानी
यही है अरदास सांवरे
जुड़ी रहे मेरी तुमसे कहानी
यही है अरदास सांवरे

बीते चरणों में ये ज़िंदगानी
यही है अरदास सांवरे

दुनिया का बनके देखा
मिली रुसवाई है
सब कुछ गंवा के
मुझे समझ ये आई है

देदो प्रेम की हमें भी निशानी
यही है अरदास सांवरे
जुड़ी रहे मेरी तुमसे कहानी
यही है अरदास सांवरे

बीते चरणों में ये ज़िंदगानी
यही है अरदास सांवरे

थक सा गया हूँ मैं तो
अपने कर्म से
अब तो उठा है
पर्दा झूठ भरम से

भुला दो ना प्रभु मेरी नादानी
यही है अरदास सांवरे
जुड़ी रहे मेरी तुमसे कहानी
यही है अरदास सांवरे

बीते चरणों में ये ज़िंदगानी
यही है अरदास सांवरे

दिल में उमंग तेरी
होंठों पे नाम है
कहता है मोहित तुझमे
बसी मेरी जान है

यूँ ही बनी रहे तेरी मेहेरबानी
यही है अरदास सांवरे
बीते चरणों में ये ज़िंदगानी
यही है अरदास सांवरे

मुझको दर पे बुला ले बाबा
चरणों से लगा ले बाबा
दर दर का भटका हुआ हु
ना देर लगाओ बाबा
अब दर्श दिखाओ बाबा
ना देर लगाओ बाबा

Beete Charno Me Zindgani Lyrics

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “बीते चरणों में ज़िंदगानी लिरिक्स | Beete Charno Me Zindgani Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “बीते चरणों में ज़िंदगानी लिरिक्स | Beete Charno Me Zindgani Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी