दीनानाथ आंगली लिरिक्स | Deenanath Aangali Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “दीनानाथ आंगली लिरिक्स | Deenanath Aangali Lyrics” संजय मित्तल जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Deenanath Aangali Lyrics

आया सरसी जी श्याम थाने,
आया सरसी जी श्याम थाने,
था बिन दीनानाथ,
आंगली कुण तो पकड़सी जी,
म्हारी पीड़ हरो घनश्याम आज,
थाने आया सरसी जी,
था बिन दीनानाथ,
आंगली कुण तो पकड़सी जी,
सांवरा, था बिन दीनानाथ,
आंगली कुण तो पकड़सी जी,
श्री श्याम, आजा मेरे घनश्याम,
तेरो नाम, तेरो नाम,
रटता सुबह और शाम।

था बिन म्हारे सिर पै बाबा,
कुण तो हाथ फिरावे,
कुण तो हाथ फिरावे,
सगला मुण्डो फेर के बैठ्या,
कुण म्हाने गले लगावे,
मजधारा स्यूं बेड़ो कईयां,
मजधारा स्यूं बेड़ो कईयां,
पार उतरसी जी,
था बिन दीनानाथ,
आंगली कुण तो पकड़सी जी,
सांवरा, था बिन दीनानाथ,
आंगली कुण तो पकड़सी जी।

म्हारी हालत सेठ सांवरा,
थासू कोन्या छानी,
थासू कोन्या छानी,
एक बार थे पलक उघाड़ो,
देखो म्हारे कानी,
थारे देख्या बिगड़ी म्हारी,
थारे देख्या बिगड़ी म्हारी,
श्याम सुधरसी जी,
था बिन दीनानाथ,
आंगली कुण तो पकड़सी जी,
सांवरा, था बिन दीनानाथ,
आंगली कुण तो पकड़सी जी।

आंख्या सामी घोर अंधेरो,
कुछ ना सूझे आगे,
ईब के होसी सोच सोच के,
म्हाने तो डर लागे श्याम,
हर्ष म्हारे आगे को रस्तो,
हर्ष म्हारे आगे को रस्तो,
श्याम ही करसी जी,
था बिन दीनानाथ,
आंगली कुण तो पकड़सी जी,
सांवरा, था बिन दीनानाथ,
आंगली कुण तो पकड़सी जी,
म्हारी पीड़ हरो घनश्याम आज,
थाने आया सरसी जी,
था बिन दीनानाथ,
आंगली कुण तो पकड़सी जी,
सांवरा, था बिन दीनानाथ,
आंगली कुण तो पकड़सी जी,
श्री श्याम, आजा मेरे घनश्याम,
तेरो नाम, तेरो नाम,
रटता सुबह और शाम।

Deenanath Aangali Lyrics

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “दीनानाथ आंगली लिरिक्स | Deenanath Aangali Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “दीनानाथ आंगली लिरिक्स | Deenanath Aangali Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी