श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “पकड़ लो ना हाथ लिरिक्स | Pakad Lo Na Haath Lyrics” दीपाली यादव जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Pakad Lo Na Haath Lyrics
तेरी कृपा से है सांवरे
खुलते तकदीर के रास्ते
तेरी कृपा जो हो जाये तो
उजड़े बागो में फूल खिले
हारे का तू सहारा
मैंने सुना हैं श्याम
आई हूँ मैं दर पे तेरे
पकड़ लो ना हाथ
तेरे बिन मैं तो कुछ भी नहीं
तू मेरा दिन मेरी शाम है
मेरी दुनिया अधूरी सी है
तेरे बिन ओ मेरे सांवरे
हारे का तू सहारा
मैंने सुना है श्याम
आई हूँ मैं दर पे तेरे
पकड़ लो ना हाथ
हर जनम बाबा मुझको मिले
तेरे चरणों की ये चाकरी
जब खड़ा तू मेरे साथ में
क्या फ़िक्र मुझको संसार की
हारे का तू सहारा
मैंने सुना है श्याम
आई हूँ मैं दर पे तेरे
पकड़ लो ना हाथ
संजय अमन लाडले हैं तेरे
खुशियों से श्याम झोली भरे
दीप कहती सभी भक्तों पे
श्याम बाबा की नज़रें पड़े
हारे का तू सहारा
मैंने सुना है श्याम
आई हूँ मैं दर पे तेरे
पकड़ लो ना हाथ
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “पकड़ लो ना हाथ लिरिक्स | Pakad Lo Na Haath Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “पकड़ लो ना हाथ लिरिक्स | Pakad Lo Na Haath Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।