Tujhe Raat Din Niharu Kanhaiya Lyrics
तुझे रात दिन मै निहारुँ कन्हैया
तमन्ना यही है मेरी तमन्ना यही है
तुझे अपने हाथो से सवारूँ कन्हैया
तमन्ना यही है मेरी तमन्ना यही है
तेरा रूप दुनिया में है सबसे प्यारा
तुझे जिसने देखा हुआ वो तुम्हारा
तुझ पर सभी कुछ मै वारूँ कन्हैया
तमन्ना यही है मेरी तमन्ना यही है
तेरी काली आंखे तेरे जुल्फे काली
मेरे दिल को मोहती है सूरत निराली
छवि तेरी दिल में उतारूं कन्हैया
तमन्ना यही है मेरी तमन्ना यही है
जहाँ देखता हूँ मै वही तू ही तू है
शर्मा दिल की ये एक आरजू है
जहाँ देखता हूँ मै वही तू ही तू है
सैनी के की ये एक आरजू है
नजर में तुम्हे मै बसा लूँ कन्हैया
तमन्ना यही है मेरी तमन्ना यही है
तुझे अपने हाथो से सवारूँ कन्हैया
तमन्ना यही है मेरी तमन्ना यही है