भगवान शिव का यह मनमोहक और अद्बुध शिव भजन “ऐसी भक्ति हे शम्भू दे दो मुझे | Aisi Bhakti He Shambu De Do Mujhe lyrics” जिसको मिकेश कुमार जी के द्वारा गाया गया है। भजन का लिरिक्स, वीडियो और ऑडियो के साथ दिया गया है।
Aisi Bhakti He Shambu De Do Mujhe
ऐसी भक्ति हे शम्भू दे दो मुझे,
रात दिन मैं भजन तेरे गाता रहूं,
जैसा भी आए ग़म जिंदगी में मगर,
दो वो शक्ति की मैं मुस्कुराता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दो हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें
जब भी देखूं जहाँ और देखूं जिधर,
एक बस तू ही तू मुझको आए नजर,
दूसरा बिच में कोई आए अगर,
उसको सपना समझकर भुलाता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दों हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें
तार ऐसा जुड़े जो ना टूटे कभी,
दुनिया रूठे मगर तू ना रूठे कभी,
जीते जी तेरी चौखट ना छूटे कभी,
जिंदगी भर अलख मैं जगाता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दों हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें
हे दया आपकी जो ये दर्शन दिए,
इससे ज्यादा भला और क्या चाहिए,
तेरी झूठन के दो कोर मिलते रहे,
बोझ जो जिंदगी का उठाता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दों हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें
तेरी लागि जो लौ वो कभी ना बुझे,
भूल से भी कभी ना मैं भूलूँ तुझे,
भोले ऐसा दीवाना बना दो मुझे,
जाने के बाद भी याद आता रहूं,
ऐसी भक्ति महादेव दे दों हमें,
रात दिन हम भजन तेरे गाते रहें
कभी शिव जी के मंदिर गया ही नहीं
भोले / बाबा तेरे चरणों की लिरिक्स
हर जन्म में बाबा तेरा साथ चाहिए लिरिक्स
उज्जैन के राजा कभी कृपा नजरिया
शीश गंग अर्धंग पार्वती लिरिक्स

हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “ऐसी भक्ति हे शम्भू दे दो मुझे | Aisi Bhakti He Shambu De Do Mujhe” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। Aisi Bhakti He Shambu De Do Mujhe भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।