मेरे श्याम वहाँ होंगे लिरिक्स | Mere Shyam Waha Honge Lyrics

श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “मेरे श्याम वहाँ होंगे लिरिक्स | Mere Shyam Waha Honge Lyrics” श्याम सिंह चौहान जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।


Mere Shyam Waha Honge Lyrics

आलूसिंहजी जहाँ होंगे मेरे श्याम वहाँ होंगे,
दोनों जहाँ होंगे वहाँ उद्धार करेंगे, हर काम करेंगे,
आलूसिंहजी जहाँ होंगे।

आलूसिंहजी को जो भी शीश नवाएगा,
श्याम को अपने करीब वो पाएगा,
भक्त की भक्ति से तुम्हें भगवान मिलेंगे,
उद्धार करेंगें,
आलूसिंहजी जहाँ होंगे।

सच्चा मेरे बाबा का दरबार है,
सुनता ह्रदय की करूण पुकार है,
भावों को जगा फिर बाबा से तार जुड़ेंगे,
उद्धार करेंगे,
आलूसिंहजी जहाँ होंगे।

संकट से तू क्यू इतना घबराता है,
मोरछड़ी वाले से तेरा नाता है,
तेरे दिल के पूरे सारे अरमान करेंगे,
उद्धार करेंगे,
आलूसिंहजी जहाँ होंगे।

श्याम नाम की ज्योत जगा के देख ले,
भाव से तू इनको रिझा के देख ले,
ये श्याम कहे के श्याम तुम्हें हर बार मिलेंगे,
उद्धार करेंगे,
आलूसिंहजी जहाँ होंगे।

Mere Shyam Waha Honge Lyrics

हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरे श्याम वहाँ होंगे लिरिक्स | Mere Shyam Waha Honge Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “मेरे श्याम वहाँ होंगे लिरिक्स | Mere Shyam Waha Honge Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी