Aalha Ki Dhwaja Nahin Aayi Ho Maa Lyrics
तीन ध्वजा तीनो लोक से आई
आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां
जाओ जाओ मेरे बिरहा हो लंगुरवा
आल्हा को पकड़ ले आओ हो मां
अरे एक बन नाके दूजा बन नाके
तीज़े बन महोवा लोक हो माँ
तीन ध्वजा तीनो लोक से आई
आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां
गाव की पनहरिस से पूछे हो लंगुरवा
आल्हा का पता बतलाओ हो माँ
अरे बिच में होवे आल्हा को मकनवा
वही पर डेर लगाओ हो माँ
तीन ध्वजा तीनो लोक से आई
आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां
आल्हा आल्हा खूब पुकारा
आल्हा नदियों के घाट हो माँ
बांध लंघोटी आल्हा नहा रहे
सरसों को तेल लगाये हो माँ
तीन ध्वजा तीनो लोक से आई
आल्हा की ध्वजा नहीं आई हो मां