Bina Daras Maiya Ke Lyrics
नहीं तो माने री नहीं तो माने जियरा नहीं तो
माने रे बिना दर्श मैया के जियरा नहीं माने रे
नहीं तो माने री नहीं तो माने जियरा नहीं
तो माने रे बिना दर्श मैया के जियरा नहीं माने रे
बिना दर्श मैया के जियरा नहीं माने रे
बिना दर्श मैया के जियरा नहीं माने रे
माता को दरबार सजा है ज्योति
जले अखंड मैया ज्योति जले अखंड
सिंह पीठ पे बैठी भवानी पहरा में बजरंग
जियरा नहीं तो माने बिना दर्श
मैया के जियरा नहीं तो माने रे
बिना दर्श मैया के जियरा नहीं तो माने रे
जगमग जगमग भुवन दिखाए मेला
लगे दुवरिया भैया मेला लगे दुवरिया
बहुते प्यारी लगे भवानी माँ ओढ़े जियरा
बिना दर्श मैया के जियरा नहीं तो माने रे
श्रद्धा भक्ति से नर नारी दर्श परस के
आये रे भैया दर्श परस के आये
ममता माई जगदम्बा से मन वांछित
फल पावे बिना दर्श मैया के जियरा नहीं तो माने रे
बिना भजन भव पार ना हो वे धरो ह्रदय में ध्यान
संजो भजत रहो शारद के हो जाए कल्याण
बिना दर्श मैया के जियरा नहीं तो माने रे
नहीं तो माने रे जियरा न बिना दर्श
मैया के जियरा नहीं तो माने रे
बिना दर्श मैया के जियरा नहीं तो माने रे