Khali Daman Tune Bhar Diya Lyrics
तेरी चौखट पे खाली झोली मै लायी हूँ
करम से मै इसको भरने आई हु
कौन कहता है मुकद्दर खराब है मेरा
सच तो ये है के सबकुछ तुझी से पाई हु
मुझको जो शौहरत मिली है
हासिल वो तुमसे हुयी है
है चेहरे की मुस्कान तुझसे माँ
है वेदों की पहचान तुझसे माँ
हम मंगतो को सुल्तान कर दिया
खाली दामन तूने भर दिया भर दिया
तेरी नजरो से हम देखते दोजहां
तुझसे बढ़कर कहाँ है कोई भी यंहा
काम बनता है अपना तुझी से माँ
छोड़ कर तेरे दर को हम जाये कहाँ
कोई ना कर सका वो तूने कर दिया
खाली दामन तूने भर दिया भर दिया
जिंदगी का वजूद तुझी से माँ
हर किसी का वजूद तुझी से माँ
बादशाहों का सर भी झुका है यंहा
गोद में तेरी खेले जमी आंसमा
जो भी माँगा है मैने सबकुछ दिया
खाली दामन तूने भर दिया भर दिया