भगवान शिव का भजन “बम भोले लिरिक्स | Bam Bholle Lyrics” वायरस के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और वीडियो के साथ दिए हुए है।
Bam Bholle Lyrics
अकाल मृत्यु मरता,
काम करता जो चंडाल का ।
काल उसका क्या बिगाड़े,
भक्त जो महाकाल का ।।
बम भोले बम बम,
बम भोले बम बम ।
भोले की मस्ती में हम,
बम भोले बम बम ।।
बम भोले बम बम,
बम भोले बम बम ।
भोले की मस्ती में हम,
बम भोले बम बम ।।
भोले की मस्ती में नाचेंगे सारे,
भोले हारेंगे जो कष्ट तुम्हारे ।
भोले के नाम पे चलती ये दुनिया,
पार लगेगा के भोले के सहारे ।।
भोले के नाम के दीवाने हुए हम,
फिर भूल गये हम तो सारे ज़िंदगी के गम ।
तुझे देंगे भोले दर्शन साक्षात सामने,
जैसे हनुमान जी को दिए श्री राम ने ।।
भोले की भक्ति मैं मिलके सारे आज बोले ।
हर हर महादेव महाकाल बम बोले ।।
बम भोले बम भोले,
बम भोले बम बम भोले ।
बम बम भोले ।।
बम बम बम बम बम बम ।
बम बम बम बम बम भोले ।।
डर ना किसी बात का,
साथ भोलेनाथ का ।
सर पे मेरे हाथ भोले तेरे आशीर्वाद का,
डर ना किसी बात का ।।
साथ भोलेनाथ का,
सर पे मेरे हाथ भोले ।
तेरे आशीर्वाद का ।।
शिव शम्भू, शिव शंकर,
तेरा नशा है चढ़ा बस हम पर ।
लेके नाम भोले का हूँ निहाल,
मन में ना है कोई ख्याल ।।
भोले में मैं मगन हूँ
वो जानता है सबका हाल ।
बस्तो के टोले में
खोये सारे भोले में ।।
भूल गए है दुनिया ।
जब से मन लगा है भोले में ।।
मुझपे चढ़ा है बस भोले का रंग,
हर कण में हर क्षण में हैं भोले मेरे संग ।
लेके तेरा नाम भक्ति में तेरे ही रहा हूँ,
सबकुछ छोड़ के शक्ति में तेरी जी रहा हूँ ।।
बम बम बम भोले भोले ।।
हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “बम भोले लिरिक्स | Bam Bholle Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Bam Bholle Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।