मोदी और योगी ने कमाल कर दिया | Modi Aur Yogi Ne Kamal Kar Diya

सारे हिंदुस्तान को खुशहाल कर दिया,
मोदी और योगी ने कमल कर दिया

धन्य आज धन्य सारा हिंदुस्तान धन्य है,
तीनो लोक धन्य है देवता प्रसन्न है,
राम जी के मंदिर का निर्माण कर दिया,
मोदी और योगी ने कमल कर दिया

सबका साथ सबका विकास कर दिया,
सारा देश एक ये विश्वास कर दिया,
नेताजी के सपने को साकार कर दिया,
मोदी और योगी ने कमल कर दिया

भ्रष्टाचारियों का सूपड़ा साफ कर दिया,
अत्याचारियों का विनाश कर दिया,
काम सारे दुष्टों का तमाम कर दिया,
मोदी और योगी ने कमल कर दिया

स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत मोदी जी का प्राण है,
स्वच्छ मिशन में मेरा इंदौर नंबर वन है,
मामा ने भी बेटियो का मान रख दिया,
मोदी और योगी ने कमल कर दिया

Leave a Comment

आरती : ॐ जय शिव ओंकारा