दुर्गा माता का भजन “ऊँची चढ़ाई दुर्गा माँ भजन लिरिक्स | Uchi Chadhai Durga Mata Bhajan Lyrics” लखबीर सिंह लक्खा जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Uchi Chadhai Durga Mata Bhajan Lyrics
श्लोक
है रेहमत तेरी माँ, पल पल बरसे,
जाए नही खाली, कभी सवाली दर से।
हुई है सदा ही मेरी मात सहाई,
ऊंची चढ़ाई, आया जो चढ़के,
द्वार मैया के ये ऊँची चढ़ाई,
ऊंची चढ़ाई,
तिरकुट पर्वत पर बसे महामाई,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।
सर्दी हो गर्मी चाहे, बारिश का मौसम,
रुकते नही है, आगे बढ़ते कदम,
जय जयकार पुरे रस्ते, देती सुनाई,
द्वार मैया के आया जो चढ़के,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।
आते है दूर दूर से नाम दिवाने,
सबके दिलो की इक्छा मैया ही जाने,
आशा की पूरी नही देर लगाई,
आया जो चढ़के,
द्वार मैया के ये ऊँची चढ़ाई,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।
भाग सँवर गए माँ की कृपा से,
खुशियो से झोली भरी सब दुःख नाशे,
चरणों की धूलि जो माथे लगाई,
आया जो चढ़के,
द्वार मैया के ये ऊँची चढ़ाई,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।
हुई है सदा ही मेरी मात,
सहाई, ऊंची चढ़ाई, आया जो चढ़के,
द्वार मैया के ये ऊंची चढ़ाई,
ऊंची चढ़ाई,
तिरकुट पर्वत पर बसे महामाई,
ऊंची चढ़ाई, ऊंची चढ़ाई।।
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “ऊँची चढ़ाई दुर्गा माँ भजन लिरिक्स | Uchi Chadhai Durga Mata Bhajan Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Uchi Chadhai Durga Mata Bhajan Lyrics ” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।