जिस दिन गुरु जी तेरा दर्शन होगा लिरिक्स | Jis Din Guru Ji Tera Darshan Hoga Lyrics

गुरुदेव भजन “जिस दिन गुरु जी तेरा दर्शन होगा लिरिक्स | Jis Din Guru Ji Tera Darshan Hoga Lyrics” – रविंद्र जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में गुरु की भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।


Jis Din Guru Ji Tera Darshan Hoga Lyrics

जिस दिन गुरु जी तेरा दर्शन होगा ।
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा ।।

मेरे मन के मंदिर में मैं तुझको बिठाऊ गा,
भाव भरे उपहार तेरे चरणों में चड़ाउ गा ।
अंसुवन की धरा से परचन होगा,
जिस दिन गुरु जी तेरा दर्शन होगा ।।

तेरा मेरा रिश्ता गुरु जी बहुत है पुराना,
मुझको गुरु जी मेरे कभी न भुलाना ।
ध्यान तेरा जब निष् दिन होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा ।।

जैसा भी कहो गए मुझको वैसा ही मंजूर है ,
दृष्टि दया की मेरे परवर भरपूर है ।
तेरी किरपा से मन दर्पण होगा,
उस दिन सफल मेरा जीवन होगा ।।

मेरे मन के मंदिर में मैं तुझको बिठाऊ गा,
भाव भरे उपहार तेरे चरणों में चड़ाउ गा ।
अंसुवन की धरा से परचन होगा,
जिस दिन गुरु जी तेरा दर्शन होगा ।।

गुरुदेव के भजन :

Jis Din Guru Ji Tera Darshan Hoga Lyrics

हमें उम्मीद है की गुरुभक्तो को यह आर्टिकल “जिस दिन गुरु जी तेरा दर्शन होगा लिरिक्स | Jis Din Guru Ji Tera Darshan Hoga Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Jis Din Guru Ji Tera Darshan Hoga Lyrics ” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी