पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “बालाजी जाऊं कहाँ लिरिक्स | Balaji Jaau Kaha Lyrics” – सूरज कुमार जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Balaji Jaau Kaha Lyrics
हर पल यही कहती हू
के दूर मत रहना ।
करती हू भजन तेरा,
दिल में तू ही तू रहना ।।
बालाजी बालाजी जाऊं कहाँ,
बालाजी बालाजी जाऊं कहाँ ।
दर छोड़ के तेरा दर छोड़ के,
बालाजी बालाजी जाऊं कहाँ ।।
दर छोड़ के तेरा दर छोड़ के,
अंजनी के लाला हनुमान प्यारे ।
लाज मेरी रखना सीता राम के दुलारे,
बालाजी बालाजी जाऊं कहाँ ।।
बालाजी बालाजी जाऊं कहाँ,
दर छोड़ के तेरा दर छोड़ के ।
अंजनी के लाला हनुमान प्यारे,
लाज मेरी रखना सीता राम के दुलारे ।।
बालाजी बालाजी जाऊं कहाँ ।
दर छोड़ के तेरा दर छोड़ के ।।
मैंने तुझको पूजा, तेरा ध्यान किया,
तन मन धन और सब कुछ तुझ पर वार दिया ।
मैंने तुझको पूजा, तेरा ध्यान किया,
तन मन धन और सब कुछ तुझ पर वार दिया ।।
झूठी दुनियादारी मैंने जान लिया,
सच्चा तेरा नाम तुझे पहचान लिया ।
अंजनी के लाला हनुमान प्यारे,
लाज मेरी रखना सीता राम के दुलारे ।।
बालाजी बालाजी जाऊं कहाँ,
बालाजी बालाजी जाऊं कहाँ ।
दर छोड़ के तेरा दर छोड़ के,
दर छोड़ के तेरा दर छोड़ के ।।
छोड़ ना जाना, छोड़ ना जाना हो,
आँख मिले अंधो को, बाँझो को पुत्र मिले ।
तेरे नाम के जाप से सबको राम मिले,
आँख मिले अंधो को, बाँझो को पुत्र मिले ।
तेरे नाम के जाप से सबको राम मिले,
मेहंदीपुर आके जो तेरा ध्यान धरे ।।
केसरीनंदन हनुमान कल्याण करे,
अंजनी के लाला हनुमान प्यारे ।
लाज मेरी रखना सीता राम के दुलारे,
बालाजी बालाजी जाऊं कहाँ ।।
बालाजी बालाजी जाऊं कहाँ,
दर छोड़ के तेरा दर छोड़ के ।
अंजनी के लाला हनुमान प्यारे,
लाज मेरी रखना सीता राम के दुलारे ।।
बालाजी बालाजी जाऊं कहाँ ।
दर छोड़ के तेरा दर छोड़ के ।।
Balaji Jaau Kaha Lyrics
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “बालाजी जाऊं कहाँ लिरिक्स | Balaji Jaau Kaha Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Balaji Jaau Kaha Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।