Mai Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hai Lyrics | माई देने वाली है हम लेने वाले हैं लिरिक्स

दुर्गा माता का भजन “Mai Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hai Lyrics | माई देने वाली है हम लेने वाले हैं लिरिक्स” शहनाज अख्तर जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।


Mai Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hai Lyrics

दुनियाँ से क्या लेना हमको,
जब मईया देने वाली है ।
भर देगी भण्डार भवानी,
जिस की भी झोली ख़ाली है ।।

माई देने वाली है हम लेने वाले हैं ,
अरे आज ख़ाली हाथ नहीं जाना ।
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना ।।

रोज़ रोज़ मांगने का,
झँझट ही छोड़ दो ।
जिसे जितना चाहिए,
वो माँ से जा के बोल दो ।।

आज अच्छा मौका है,
तुमको किसने रोका है ।
अरे सबसे पहले अर्ज़ी लगाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना ।।

हाथ मे ना आए तो,
झोलीयाँ पसार ले ।
खूब ले के जाना आज,
मईया के दरबार से ।।

बात बन जाएगी,
झोली भर जाएगी ।
ज़ोरदार तालियाँ बजाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना ।।

लाखों भक्त लेने वाले,
मईया यह एक है ।
पल में बदल देती,
किस्मत के लेख है ।।

काम बन जाए तो
झोली भर जाए तो ।
झूम जयकारे लगाना,
जिसे चाहिए तो हाथ उठाना ।।

Mai Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hai Lyrics

Mai Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hai Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “Mai Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hai Lyrics | माई देने वाली है हम लेने वाले हैं लिरिक्स” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Mai Dene Wali Hai Hum Lene Wale Hai Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी