कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा लिरिक्स | Bansi Wale Ke Charno Me Sar Ho Mera Lyrics”निकुंज जी का गाया हुआ है। इस भजन में बताया गया है की भक्तो को श्याम की सभी बाते कितनी प्यारी लगती है।
बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा लिरिक्स
Bansi Wale Ke Charno Me Sar Ho Mera Lyrics
बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा,
फिर ना पूछो, कि उस वक़्त क्या बात है।
उनके द्वारे पे डाला है जब से डेरा,
फिर ना पूछो कि कैसी मुलाक़ात है॥
यह ना चाहूँ की, मुझ को खुदाई मिले,
यह ना चाहु, मुझे बादशाही मिले।
ख़ाक दर की मिले ये मुकद्दर मेरा,
इससे बढ़कर बताओ क्या सौगात है॥
बंसी वाले के चरणों मे सर हो मेरा….
हो गुलामी अगर आले दरबार की,
ये खुदाई भी है बादशाही भी है।
दासी दर की भिखारिन बनु जिस वक़्त,
इससे बढकर बताओ की क्या बात है॥
बंसी वाले के चरणों मे सर हो मेरा….
गोविन्द मेरो है गोपाल मेरो है।
श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है॥
बंसी वाले के चरणों में, सर हो मेरा,
फिर ना पूछो, कि उस वक़्त क्या बात है।
उनके द्वारे पे डाला है जब से डेरा,
फिर ना पूछो कि कैसी मुलाक़ात है॥
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “बंसी वाले के चरणों में सर हो मेरा लिरिक्स | Bansi Wale Ke Charno Me Sar Ho Mera Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। Bansi Wale Ke Charno Me Sar Ho Mera के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।