कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “तेरी पूजा मे मन लीन रहे कृष्ण भजन लिरिक्स | Teri Pooja Me Man Leen Rahe Lyrics” गुलशन कुमार जी के द्वारा प्रस्तुत है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Teri Pooja Me Man Leen Rahe Lyrics
तेरी पूजा मे मन लीन रहे,
मेरा मस्तक हो और द्वार तेरा,
मीट जाये जन्मों की तृष्णा,
श्री राम मिले जो प्यार तेरा॥
तुझमे खोकर जीना है मुझे,
मै बूँद हूँ तु इक सागर है,
तुझ बिन जीवन का अर्थ है क्या,
मै तारा हूँ तु अम्बर है,
तुने मुझको स्वीकार किया,
क्या कम है ये उपकार तेरा,
तेरी पुजा मे मन लीन रहे,
मेरा मस्तक हो और द्वार तेरा॥
यूँ मुझको तेरा प्यार मिला,
बेजान को जेसे जान मिली,
जिस दिन से तुझको जाना है,
मुझको मेरी पहचान मिली,
देदी तुने चरणों मे जगह,
क्या कम है ये उपकार तेरा,
तेरी पूजा मे मन लीन रहे,
मेरा मस्तक हो और द्वार तेरा॥
तेरी पूजा मे मन लीन रहे,
मेरा मस्तक हो और द्वार तेरा,
मीट जाये जन्मों की तृष्णा,
श्री राम मिले जो प्यार तेरा॥
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “तेरी पूजा मे मन लीन रहे कृष्ण भजन लिरिक्स | Teri Pooja Me Man Leen Rahe Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Teri Pooja Me Man Leen Rahe Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।