कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा लिरिक्स | Janmashtmi Ka Din Lage Bda Pyara Lyrics” अनुराधा पौडवाल जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Janmashtmi Ka Din Lage Bda Pyara Lyrics
जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा
सोने के पलने में रेशम की डोरी बांधे,
झूला झुलाये बृज बाला
जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा
मथुरा में काहना जनम लियो है,
जग हित को अवतार लियो है ।
सोलह कलाः सम्पूरण कन्हाई,
ऐसा दूजा देव है नाही,
लड्डू गोपाल लागे प्यारा ॥
जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा
दूध दही और छाछ लुटाओ,
माखन मिश्री भोग लगाओ ।
खुद नाचो और जग को नचाओ,
मिल्झुल के यह पर्व मनाओ,
आया जग का रखवाला ॥
जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा
व्रत राखो और मंदिर जाओ,
भजनों से काह्नो को रिझाओ ।
तन मन धन सब इस पे वारो,
करो श्रृंगार और आरती उतारो,
मन को बाए नंदलाला ॥
जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “जन्माष्टमी का दिन लागे बड़ा प्यारा लिरिक्स | Janmashtmi Ka Din Lage Bda Pyara Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Janmashtmi Ka Din Lage Bda Pyara Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।