भगवान शिव का भजन “इंसान बनाके भेजा जिसने लिरिक्स | Insan Banaake Bheja Jisne Lyrics” विनय कटोच जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
इंसान बनाके भेजा जिसने लिरिक्स
Insan Banaake Bheja Jisne Lyrics
इंसान बनाके भेजा जिसने
इंसानियत ही देखेगा तेरी
आँखें मूंद के बैठा है पर
नज़रें हैं नहीं फेरी
हैसियत वो देखे ना
तू दिल ना छोटा कर
भरी सोने की थाली
कहाँ रखें जो
फिरता बिन झोली
भोले के दर पे तू
खाली ही चल दे
देगा वो भर के
तू लायक तो बन
बन्दे बन्दे रे बन्दे ओ
तू लायक तो बन बन्दे रे
ये रात बीत है जानी
ये दिन भी ढल है जाना
सुख और दुःख है
दोनों आना जाना
डेरा यहाँ दो दिन
कहाँ कल ठिकाना
जो मिलना हो रब से
तो नज़रें मिला सको
गले वो लगा ले ऐसे करम तेरे
नेकी पे चलना बन्दे और रखना भरोसा रे
बन्दे भोले के दर पे तू खाली ही चल दे
देगा वो भर के तू लायक तो बन
बन्दे बन्दे रे
नेकी पे चलना बन्दे
और रखना भरोसा रे
तेरी कर्मभूमि का तू
नायक तो बन बन्दे बन्दे रे बन्दे ओ
तू लायक तो बन बन्दे रे
देने वाला ना पूछे क्या है लाया तू
पूछे ना क्या काम फिर क्यों आया तू
ओ तन मैला कपड़ा ना देखेगा
पर दिल झांकेगा जरुर
पत्थर बसा भगवान
चेहरों में इंसान ढूंढ लेता है
हमें उम्मीद है की भगवान शिव के भक्तो को यह आर्टिकल “इंसान बनाके भेजा जिसने लिरिक्स | Insan Banaake Bheja Jisne Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Insan Banaake Bheja Jisne Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।