मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “तेरी बन जायेगी राम गुण गाये से लिरिक्स | Teri Ban Jayegi Ram Gun Gaye Se Lyrics” – Piyusha Anuj, Kailash Anuj जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
Teri Ban Jayegi Ram Gun Gaye Se Lyrics
ध्रुव जी की बन गई प्रह्लाद की बन गई ।
द्रौपदी की बन गई चीर के बढ़ाये से ।।
धन्ना की बन गई सदना की बन गई,
मीरा की बन गई कृष्णगुण गाये से ।
ब्रह्मा की बन गई विष्णु की बन गई,
नारद की बन गई वीणा के बजाये से ।।
अहिल्या की बन गई शबरी की बन गई,
विभीषण की बन गई शरण में आये से ।
विदुर की बन गई सुदामा की बन गई,
मोरध्वज की बन गई आरा चलाये से ।।
चेता की बन गई सेना की बन गई,
नरसी की बन गई हुडी भुनाये से ।
गोरख की बन गई कबीरा की बन गई,
हनुमान की बन गई सीया सुध लाये से ।।

हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “तेरी बन जायेगी राम गुण गाये से लिरिक्स | Teri Ban Jayegi Ram Gun Gaye Se Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “तेरी बन जायेगी राम गुण गाये से लिरिक्स” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।