O Mai Sabse Badi Hai Tu Lyrics


O Mai Sabse Badi Hai Tu Lyrics

माँ तेरा जाप भंवर से निकल देता है
जो भी गिरते है उनको संभाल देता है
ए लोग रहती है मेरे साथ मेरी मां की दुआ
मै डूबती हु तो समंदर उछाल देता है

तेरा जलवा चारो ओर दिखायी देता है
तेरा नाम जो दिल से ले ले सहाई देता है

तुही भरती सभी के मां भंडारे
हमरे जीवन में करदो माँ उजियारे
तेरे दरबार क्या सारी दुनिया में माँ
फैली है तेरी ही तेरी खुशबू
ओ माई सबसे बडी है तू
ओ माई सबसे बडी है तू

बडी है तू बडी है तु
बडी है तू बडी है तु
ओ माई सबसे बडी है तू
ओ माई सबसे बडी है तू

तूने जग को दिया राम भगवान माँ
तूने जग को दिया कृष्णा भगवान माँ
सारी दूनिया में देखो अलग है मकाम
सारी दूनिया मै तेरी अलग शान मां
पत्थरो को भी जीवन अदा कर दे
माँ तू जिसके लिए भी दुआ करदे
उसकी पूरी ही होती माँ आरजू
उसकी पूरी ही होती माँ आरजू
ओ माई सबसे बडी है तू
ओ माई सबसे बडी है तू

माँ है ऐसा करिश्मा ना देखा सुना
जाल ऐसा किसी ने नही है बुना
जो ये काले भवर के मकड़ जाल है
ईश्वर ने इन्हें ऐसा कही ना चुना
इसके आगे रे जो भी झुका ले सर
उसका नाम रे हो जायेगा अमर
जिसको मिल जाये जन्नत की पावन रे धुल
ओ माई सबसे बडी है तू
ओ माई सबसे बडी है तू

बडी है तू बडी है तु
बडी है तू बडी है तु
ओ माई सबसे बडी है तू
ओ माई सबसे बडी है तू

O Mai Sabse Badi Hai Tu Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी