कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “श्याम रंग में रंग गई राधा लिरिक्स | Shyam Rang Me Rang Gayi Radha Lyrics” राज सिसोदिया जी का गाया हुआ है। इस भजन में बताया गया है की भक्तो को श्याम की सभी बाते कितनी प्यारी लगती है।
Shyam Rang Me Rangi Radhika Lyrics
श्याम रंग में रंग गई राधा,
भूली सुध-बुध सारी रे,
राधा के मन में,
बस गए श्याम बिहारी।।
श्याम नाम की चुनर ओढ़ी,
श्याम नाम की चुडीयाँ,
अंग अंग में श्याम समाए,
मिट गयी सारी दूरिया,
कानो में कुण्डल गल वैजंती,
माला लागे प्यारी रे,
राधा के मन में,
बस गए श्याम बिहारी।।
बैठ कदम की डाल कन्हैया,
मुरली मधुर बजाए,
साँझ सकारे मुरली के स्वर,
राधा राधा गाए,
इस मुरली की तान पे जाए,
ये दुनिया बलिहारी,
राधा के मन में,
बस गए श्याम बिहारी।।
अधर सुधा रस मुरली राजे,
कान्हा रास रचाए
कृष्ण रचैया राधा रचना,
प्रेम सुधा बरसाए,
प्रेम मगन हो सब ही बोलो,
जय हो बांके बिहारी
राधा के मन में,
बस गए श्याम बिहारी।।
श्याम रंग में रंग गई राधा,
भूली सुध-बुध सारी रे,
राधा के मन में,
बस गए श्याम बिहारी।।
Shyam Rang Me Rangi Radhika Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “श्याम रंग में रंग गई राधा लिरिक्स | Shyam Rang Me Rang Gayi Radha Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Shyam Rang Me Rang Gayi Radha Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।