आओगे जब तुम ओ साँवरे लिरिक्स | Aaoge Jab Tum O Sanware Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “आओगे जब तुम ओ साँवरे लिरिक्स | Aaoge Jab Tum O Sanware Lyrics” जया किशोरी जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Aaoge Jab Tum O Sanware Lyrics

आओगे जब तुम ओ साँवरे
दिल के द्वार खुलेंगे, आँखों में आंसू
आँखों में आंसू, इंतजार के
तुमसे कब हम मिलेंगे

आओगे जब तुम ओ सांवरे
दिल के द्वार खुलेंगे

असुँअन से चरण पखारूँगा
दिल की नज़र से निहारूंगा
क्या मैं करूँ अर्पण तुझको
तन मन तुम पर वारूँगा

पूजा तेरी, जानू नहीं,
कैसे करूँ, आँखों में सपने
आँखों में सपने हैं दीदार के,
तुमसे कब हम मिलेंगे

आओगे जब तुम ओ साँवरे
दिल के द्वार खुलेंगे

बाहों में झूला झुलाऊँगा
दरबार तेरा लगाउँगा
आसन नहीं है मखमल का
पलकों पे तुझको बिठाऊंगा

सेवा तेरी, जानू नहीं
कैसे करूँ, लब भी हैं सूखे
लब भी है सूखे, तुम्हे पुकार के
तुमसे कब हम मिलेंगे

आओगे जब तुम ओ सांवरे
दिल के द्वार खुलेंग

सब तुम्हे फूलों से सजाते हैं,
खुशबू से तुझे महकाते हैं
मेरे जैसे दीवाने तो
भजनो से तुझे रिझाते हैं

दौलत मेरी, है बस यही,
मेरे प्रभु , सोनू सुनाये
सोनू सुनाये गीत प्यार के
तुमसे जब हम मिलेंगे

आओगे जब तुम ओ सांवरे
दिल के द्वार खुलेंगे

आओगे जब तुम ओ साँवरे
दिल के द्वार खुलेंगे, आँखों में आंसू
आँखों में आंसू, इंतजार के
तुमसे कब हम मिलेंगे

आओगे जब तुम ओ सांवरे
दिल के द्वार खुलेंगे

Aaoge Jab Tum O Sanware Lyrics

हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “आओगे जब तुम ओ साँवरे लिरिक्स | Aaoge Jab Tum O Sanware Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Aaoge Jab Tum O Sanware Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी