कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “श्याम तेरी गईया दुःख पा रही भजन लिरिक्स | Shyam Teri Gaiya Dukh Pa Rahi Bhajan Lyrics” दिलीप गवैया जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Shyam Teri Gaiya Dukh Pa Rahi Bhajan Lyrics
गईया दुखियारी कहे,
बात ये रोते रोते,
श्याम तेरी गईया दुःख पा रही,
पापियो के पाप धोते धोते,
जय गौ माँ जय गौ माँ,
जय गौ माँ जय गोपाला।।
सबकुछ बदला बदला जमाना,
बदला है हाल हमारा,
इंसान बदला नियत बदली,
बदला आज नज़ारा,
दुःख सह के मैं हारी,
मैं हूँ अबला बेचारी,
मेरी आँखों में है पानी,
मेरी करुण कहानी,
कटने को जाते,
मेरे बछड़े ये छोटे छोटे,
श्याम तेरी गईया दुःख पा रही,
पापियो के पाप धोते धोते,
जय गौ माँ जय गौ माँ,
जय गौ माँ जय गोपाला।।
माँस बेचकर मेरा देखो,
पैसे खूब कमाते,
पाँव बांधकर मेरे चारो,
उल्टा ये लटकाते,
सारी रस्सी में भुना के,
छुरी मुझपे चला के,
मेरी चमड़ी को जला के,
खून मेरा बहाके,
चमड़ी उधेड़े मेरी,
इंसान हैवान होके,
श्याम तेरी गईया दुःख पा रही,
पापियो के पाप धोते धोते,
जय गौ माँ जय गौ माँ,
जय गौ माँ जय गोपाला।।
आज कहाँ है मुरली वाला,
वो गोकुल का ग्वाला,
गईया तुम्हारी तुमको बुलाती,
आजा अब नंदलाला,
आजा हारे के सहारे,
गईया तुमको पुकारे,
बंसी फिर से बजा दे,
अपनी गायो को बचाले,
विनती सुनाए तुझे,
गईया ये रोते रोते,
श्याम तेरी गईया दुःख पा रही,
पापियो के पाप धोते धोते,
जय गौ माँ जय गौ माँ,
जय गौ माँ जय गोपाला।।
गईया दुखियारी कहे,
बात ये रोते रोते,
श्याम तेरी गईया दुःख पा रही,
पापियो के पाप धोते धोते,
जय गौ माँ जय गौ माँ,
जय गौ माँ जय गोपाला।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “श्याम तेरी गईया दुःख पा रही भजन लिरिक्स | Shyam Teri Gaiya Dukh Pa Rahi Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Shyam Teri Gaiya Dukh Pa Rahi Bhajan Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।