Tu Mehndipur Mein Aa Prem Se Aarji Laga Lyrics


Tu Mehndipur Mein Aa Prem Se Aarji Laga Lyrics

तू मेहंदीपुर में आ प्रेम से अर्जी लगा
वो संकट देगा काट रे हो जायेंगे तेरे ठाठ रे
तू मेहंदीपुर में आ प्रेम से अर्जी लगा

ऐसा कोई दरबार नहीं ऐसा संकट हार नहीं है
तू कर पूजा पाठ रे हो जायेंगे तेरे ठाठ रे
वो संकट देगा काट रे हो जायेंगे तेरे ठाठ रे

नहीं रहेगा घोर अँधेरा बाबा ल्यादे नया सवेरा
तू काहे देखे बाट रे हो जायेंगे तेरे ठाठ रे

भूत प्रेत तो निकट ना आवे बाबा सोठा मार भगावे
किलकी रही पाट रे हो जायेंगे तेरे ठाठ रे
वो संकट देगा काट रे हो जायेंगे तेरे ठाठ रे

कमल सिंह ने भी आजमाया
बाला जी की अद्भुत माया
वो घाले नहीं घाट रे हो जायेंगे तेरे ठाठ रे
किलकी रही पाट रे हो जायेंगे तेरे ठाठ रे
वो संकट देगा काट रे हो जायेंगे तेरे ठाठ रे

Tu Mehndipur Mein Aa Prem Se Aarji Laga Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी