कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “मैं तो जाउंगी वृन्दावन धाम भजन लिरिक्स | Me To Jaungi Vrindavan Dham Krishn Bhajan Lyrics” चित्र विचित्र जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Me To Jaungi Vrindavan Dham Krishn Bhajan Lyrics
मैं तो जाउंगी वृन्दावन धाम,
रटूँगी राधा रानी का नाम,
राधे राधे रटूँगी राधे राधे,
राधे राधे जपूँगी राधे राधे।।
वृन्दावन से जुड़ गया नाता,
झूठा जग ना मन को भाता,
उनकी चोखट पे चारो धाम,
रटूँगी राधा रानी का नाम,
मैं तो जाउंगी वृंदावन धाम,
रटूँगी राधा रानी का नाम,
राधे राधे रटूँगी राधे राधे,
राधे राधे जपूँगी राधे राधे।।
वृन्दावन है प्रेम नगरीया,
वहां मिलेंगे बांके सँवरिया,
उनके चरणों में पाऊँ विश्राम,
रटूँगी राधा रानी का नाम,
मैं तो जाउंगी वृंदावन धाम,
रटूँगी राधा रानी का नाम,
राधे राधे रटूँगी राधे राधे,
राधे राधे जपूँगी राधे राधे।।
वृन्दावन मेरे मन भाया,
मन मोहन मेरे मन में समाया,
मेने जीवन लिखा उनके नाम,
रटूँगी राधा रानी का नाम,
मैं तो जाउंगी वृन्दावन धाम,
रटूँगी राधा रानी का नाम,
राधे राधे रटूँगी राधे राधे,
राधे राधे जपूँगी राधे राधे।।
चित्र विचित्र पागल के प्यारे,
रोम रोम राधा नाम उचारे,
उनके दर पे हो जीवन की शाम,
रटूँगी राधा रानी का नाम,
मैं तो जाउंगी वृन्दावन धाम,
रटूँगी राधा रानी का नाम,
राधे राधे रटूँगी राधे राधे,
राधे राधे जपूँगी राधे राधे।।
मैं तो जाउंगी वृन्दावन धाम,
रटूँगी राधा रानी का नाम,
राधे राधे रटूँगी राधे राधे,
राधे राधे जपूँगी राधे राधे।।
हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “मैं तो जाउंगी वृन्दावन धाम भजन लिरिक्स | Me To Jaungi Vrindavan Dham Krishn Bhajan Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Me To Jaungi Vrindavan Dham Krishn Bhajan Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।