साईं के सौ साल लिरिक्स | Sai Ke Sau Saal Lyrics

साई बाबा का भजन “साईं के सौ साल लिरिक्स | Sai Ke Sau Saal Lyrics” भजन पंकज राज जी का गाया हुआ है। साई बाबा अपने भक्तो पर हमेसा कृपा बनाये रखते है।


Sai Ke Sau Saal Lyrics

साई मेरा सकून मेरा दिल तुम ही तो हो
मैं जिसको ढूंढ़ता हु मंजिल तुम ही तो हो ।
आजा तू आके देख ले क्या हाल हो गये,
हम हाल में साई तेरे बेहाल हो गये ।।

दो चार दिन की बात हो तो साई मेरे आ,
शिरडी को छोड़ अगर सो साल हो गये ।
दर्श दिखा दे साइयाँ अपना बना ले साइयाँ,
इक वारि आजा साई अपने शहर में ।।

शिरडी है तेरी जान अपने गाओ में आजा,
वो नीम की मीठी सी ठंडी छाँव में आजा ।
सुना तेरा बिस्तर पड़ा बन कर के खिलौना,
तुझको भुला रहा तेरा पत्थर का बिशॉना ।।

वो चाबड़ी बाबा तेरी करती है दोहाई,
तुझे क्यों भुला रही है तेरी द्वारका माई ।
कहती है बार बार तेरा प्यार चाहिए,
सुनी मेरी महफ़िल है मेरा यार चाहिए ।।

दीदार चाहिए तेरा प्यार चाहिए
दर्श दिखा दे साइयाँ अपना बना ले साइयाँ ।
इक वारि आजा साई अपने शहर में ।।

जबसे गये बाबा तुम अपनी शिरडी छोड़ कर,
पुरे बदन पे अपना साफा सा ओड कर ।
देखा न तूने इक बार अपने गांव को,
ये चाँद सितारे ना कभी धुप छाओ को ।।

बाबा तुम्हारा गाओ अब गाओ ना रहा,
कच्चे माकन का निशान नाव ना रहा ।
कर कर के इंतज़ार नैना लाल हो गये,
शिरडी को छोड़ अगर सो साल हो गये ।।

दर्श दिखा दे साइयाँ अपना बना ले साइयाँ ।
इक वारि आजा साई अपने शहर में ।।


हमें उम्मीद है की साई बाबा के भक्तो को यह आर्टिकल “साईं के सौ साल लिरिक्स | Sai Ke Sau Saal Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Sai Ke Sau Saal Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी