राधा जी का भजन “Sab ke Sankat Door karegi Yah Barsane Wali | सब के संकट दूर करेगी यह बरसाने वाली” के गायक भैया किशन दास जी है। इस भजन में राधा जी के भक्त माँ राधा से अपना आशीर्वाद बनाये रखने की प्रार्थना करते है।
Sab ke Sankat Door karegi Yah Barsane Wali
सब के संकट दूर करेगी, यह बरसाने वाली,
बजाओ राधा नाम की ताली ।
श्रृष्टि का आधार हैं राधा, करुना मयी सरकार हैं राधा,
राधा नाम है जिस रसना पर, उस ने भक्ति पा ली ।
बजाओ राधा नाम की ताली ॥
प्रेम सुधा बरसाने वाली, करुना रस छलकाने वाली,
तन मन शीतल कर जीवन में, भर देगी खुशहाली ।
बजाओ राधा नाम की ताली ॥
कृपा दृष्टि जिस पर कर देती, जीवन में खुशिया भर देती,
वन उपवन फूल खिले और महके डाली डाली ।
बजाओ राधा नाम की ताली ॥
ओर कोई फिर चाह करे क्यूँ, दुनिया की परवाह करे क्यूँ,
सांवरिया की स्वामिनी जब है ʻदासʼ तेरी रखवाली ।

हमें उम्मीद है की राधा रानी के भक्तो को यह आर्टिकल “Sab ke Sankat Door karegi Yah Barsane Wali | सब के संकट दूर करेगी यह बरसाने वाली” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। Sab ke Sankat Door karegi Yah Barsane Wali भजन पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।