भजन “दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले लिरिक्स | Dusaro Ka Dukhda Dur Karne Wale Lyrics” हेमंत चौहान जी का गाया हुआ भजन है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।
Dusaro Ka Dukhda Dur Karne Wale Lyrics
दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम,
किये जा तू जग मे भलाई का काम,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम,
पोछ ले तू अपने आँसु तमाम,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम।।
सच का है पथ ले धर्म का मार्ग,
संभल संभल चलना प्राणी,
पग पग पर है यहाँ रे कसौटी,
कदम कदम पर कुर्बानी,
मगर तू डावा डोल ना होना,
तेरी सब पीर हरेंगे राम,
दूसरो का दुखड़ा दुर करने वाले,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम,
किये जा तू जग मे भलाई का काम,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम।।
क्या तुने पाया क्या तुने खोया,
क्या तेरा लाभ है क्या हानि,
इस का हिसाब करेगा वो इश्वर,
क्यूँ तू फिकर करे रे प्राणी,
तू बस अपना काम किए जा,
तेरा भण्डार भरेंगे राम,
दूसरो का दुखड़ा दुर करने वाले,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम,
किये जा तू जग मे भलाई का काम,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम।।
दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम,
किये जा तू जग मे भलाई का काम,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम,
पोछ ले तू अपने आँसु तमाम,
तेरे दुःख दूर करेंगे राम।।
हमें उम्मीद है की भक्तो को यह आर्टिकल “दूसरो का दुखड़ा दूर करने वाले लिरिक्स | Dusaro Ka Dukhda Dur Karne Wale Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “ Dusaro Ka Dukhda Dur Karne Wale Lyrics ” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।