श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “कण कण मे मेरा श्याम लिरिक्स | Kan Kan Me Mera Shyam Hai Lyrics” बजरंग लाल अग्रवाल जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Kan Kan Me Mera Shyam Hai Lyrics
यहां वहां हर इक कण कण में मेरा श्याम है,
खाटुवाले श्याम तेरी जय जयकार
तेरे दर पे मेरे बने, सारे बिगड़े काम है,
खाटुवाले श्याम तेरी जय जयकार
तुने ही हर पल सम्भाला, तुझ से ही जग में उजाला,
तु ही मेरा, हां हां मेरा, खाटुवाला,
तेरे ही चरणों में कटे, मेरी सुबह शाम है,
खाटुवाले श्याम तेरी जय जयकार
यहां वहां हर इक कण कण में मेरा श्याम है।।
आये जो संकट तो टाला, तु है तीन बाण वाला,
तु रखवाला, तु प्रतिपाला, पालनहारा,
मेरी हर समस्या का, श्याम समाधान है,
खाटुवाले श्याम तेरी जय जयकार
यहां वहां हर इक कण कण में मेरा श्याम है।।
हाथ में पतवार तेरे, ना फंसु मझधार में रे,
तुम ही करते, हां हां करते, मुझको किनारे,
तेरे रहते “बिट्टु” की, राह हर आसान है,
खाटुवाले श्याम तेरी जय जयकार,
यहां वहां हर इक कण कण में मेरा श्याम है।।
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “कण कण मे मेरा श्याम लिरिक्स | Kan Kan Me Mera Shyam Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Kan Kan Me Mera Shyam Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।