मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का भजन “मेरे राम भला करना लिरिक्स | Mere Ram Bhla Karna Sabka Lyrics” – प्रेम सिंह जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।
मेरे राम भला करना लिरिक्स
Mere Ram Bhla Karna Sabka Lyrics
भगवान भला करना सबका मेरे राम भला करना सब का
मोह लोभ में लोग फसे है दुख राहे पे तिनका तिनका
भगवान भला करना सबका …
धरती पर अब पाप बड़ा है नशा दोलत का पर्दा पड़ा है
हर कोई है खून का प्यासा रखते नही है किसी से आशा
जग में ज्ञान की कमी हुई है फेरा है मनका मनका
भगवान भला करना सबका …
दूरा चारी इंसान बना है उतना ही वो खुद में पना है
इरषा जलन की भावना रखते करये अच्छा कर नही सकते
एह्न्कार में फस कर देखो रेहता है संका संका
भगवान भला करना सबका …
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरे राम भला करना लिरिक्स | Mere Ram Bhla Karna Sabka Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। ‘Mere Ram Bhla Karna Sabka Lyrics‘ भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।