राम के भजने से बेड़ा पार है लिरिक्स | Ram Ke Bhajne Se Beda Paar Hai Lyrics

मर्यादा पुरषोत्तम श्री राम का अति पावन भजन “राम के भजने से बेड़ा पार है लिरिक्स | Ram Ke Bhajne Se Beda Paar Hai Lyrics” – उपासना मेहता जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में राम भक्ति की महिमा का बखान किया गया है।


Ram Ke Bhajne Se Beda Paar Hai Lyrics

राम के भजने से बेड़ा पार है ।
बिन भजन के ये जनम बेकार है ।।

ये मानुष सुन्दर जनम तुझको मिला,
तुझपे ये भगवन का उपकार है ।
बिन भजन के ये जनम बेकार है,
राम के भजने से बेड़ा पार है ।।

झूठ छल तू बेईमानी छोड़ दे,
मोह ममता में फस बेकार है ।
बिन भजन के ये जनम बेकार है,
राम के भजने से बेड़ा पार है ।।

नाम जिस जिस ने जप है राम का,
इस जगत उसका बेडा पार है ।
बिन भजन के ये जनम बेकार है,
राम के भजने से बेड़ा पार है ।।

Ram Ke Bhajne Se Beda Paar Hai Lyrics

Ram Ke Bhajne Se Beda Paar Hai Lyrics PDF


हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्तो को यह आर्टिकल “राम के भजने से बेड़ा पार है लिरिक्स | Ram Ke Bhajne Se Beda Paar Hai Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Ram Ke Bhajne Se Beda Paar Hai Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी