दुर्गा माता का भजन “तुम कल्याणी हो महारानी लिरिक्स | Tum Kalyani Ho Maharani Lyrics” शहनाज अख्तर जी के द्वारा गाया हुआ है। दुर्गा माता का भजन, वीडियो और लिरिक्स दिया गया है।
Tum Kalyani Ho Maharani Lyrics
तुम कल्याणी हो महारानी ,
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।
तुम सिता जगरानी ,
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।।
तुम हो शिव कि शिवानि माता ,
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।
तुम ही राधा रानी माता ,
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।।
ब्रम्हा वेदन बखानी माता ,
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।
तुम कल्याणी हो महारानी ,
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।।
माँ कि महिमा माँ कि करुना ,
सारा जग है जाने माँ ।
ब्रम्हा विष्णु शंकर तरसे ,
तेरी ममता पाने माँ ।।
तुम सिता जगरानी ,
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।
तुम हो शिव कि शिवानि माता ,
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।।
तुम कल्याणी हो महारानी ।
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।।
तेरे नाम कि माला जपते ,
वेद व्यास और ज्ञानी माँ ।
भक्तो को वर देने वाली ,
तुम तो हो वरदानी माँ ।।
तुम सिता जगरानी ,
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।
तुम हो शिव कि शिवानि माता ,
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।।
तुम कल्याणी हो महारानी ।
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।।
कण कण में माँ शक्ति तेरी,
कण में रूप तुम्हारे माँ ।
श्रद्धा भाव से आये निरंजन ,
आज तुम्हारे द्वारे माँ ।।
तुम सिता जगरानी ,
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।
तुम हो शिव कि शिवानि माता ,
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।।
तुम कल्याणी हो महारानी ।
जगदम्बे माँ कल्याणी हो ।।
Tum Kalyani Ho Maharani Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की माँ दुर्गा के भक्तो को यह आर्टिकल “तुम कल्याणी हो महारानी लिरिक्स | Tum Kalyani Ho Maharani Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Tum Kalyani Ho Maharani Lyrics” पर आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।