Navrate Mein Maiya Mere Ghar Bhi Aana Lyrics
जय माँ जय माँ जय माँ
नवराते में मैया मेरे घर भी आना
संग अपने शेर ले आना मैया भूल न जाना
नवराते में मैया मेरे घर भी आना
जहाँ हो जगराता वहां चली आना
संग में शंकर जी को लाना ,मैया भूल न जाना
संग अपने शेर ले आना मैया भूल न जाना
नवराते में मैया मेरे घर भी आना
जहाँ जले ज्योति, जले चली आना
संग में गणपत जी को लाना ,मैया भूल न जाना
संग अपने शेर ले आना मैया भूल न जाना
नवराते में मैया मेरे घर भी आना
जहाँ तेरी आरती हो वहां चली आना
कार्तिक को संग ले आना
मैया भूल न जाना
संग अपने शेर ले आना मैया भूल न जाना
नवराते में मैया मेरे घर भी आना
जहाँ कीर्तन तेरा हो वहां चली आना
लक्ष्मी मैया को संग लाना ,
मैया भूल न जाना
संग अपने शेर ले आना
मैया भूल न जाना
नवराते में मैया मेरे घर भी आना
नवराते में मैया मेरे घर भी आना
संग अपने शेर ले आना मैया भूल न जाना
नवराते में मैया मेरे घर भी आना