Navrate Mein Maiya Mere Ghar Bhi Aana Lyrics


Navrate Mein Maiya Mere Ghar Bhi Aana Lyrics

जय माँ जय माँ जय माँ
नवराते में मैया मेरे घर भी आना
संग अपने शेर ले आना मैया भूल न जाना
नवराते में मैया मेरे घर भी आना

जहाँ हो जगराता वहां चली आना
संग में शंकर जी को लाना ,मैया भूल न जाना
संग अपने शेर ले आना मैया भूल न जाना
नवराते में मैया मेरे घर भी आना

जहाँ जले ज्योति, जले चली आना
संग में गणपत जी को लाना ,मैया भूल न जाना
संग अपने शेर ले आना मैया भूल न जाना
नवराते में मैया मेरे घर भी आना

जहाँ तेरी आरती हो वहां चली आना
कार्तिक को संग ले आना
मैया भूल न जाना
संग अपने शेर ले आना मैया भूल न जाना
नवराते में मैया मेरे घर भी आना

जहाँ कीर्तन तेरा हो वहां चली आना
लक्ष्मी मैया को संग लाना ,
मैया भूल न जाना
संग अपने शेर ले आना
मैया भूल न जाना
नवराते में मैया मेरे घर भी आना

नवराते में मैया मेरे घर भी आना
संग अपने शेर ले आना मैया भूल न जाना
नवराते में मैया मेरे घर भी आना

Navrate Mein Maiya Mere Ghar Bhi Aana Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी