साई बाबा का भजन “पल पल पूजा करके देखी लिरिक्स | Pal Pal Puja Karke Dekhi Lyrics” भजन लता मंगेशकर जी का गाया हुआ है। साई बाबा अपने भक्तो पर हमेसा कृपा बनाये रखते है।
Pal Pal Puja Karke Dekhi Lyrics
पल पल पूजा करके देखी,
घूम के देखे चारों धाम,
धाम धाम और दिशा दिशा,
यही गाए सुबह शाम ।।
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम…
जीवन देना, जीवन लेना,
सब कुछ तेरे हाथ में साईं,
हो कोई जोगी या कोई रोगी,
सब हैं तेरी शरण में साईं ।।
गाँव गाँव और गली गली,
यही गाए सुबह शाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम…
साईं की नज़र में, सब हैं बराबर,
निर्धन हो या, हो धन वाला,
साईं से बढ़कर नाम ना कोई,
छिपा इसी में बंशी वाला ।।
फूल फ़ूल और कलि कली,
यही गाए सुबह शाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम ।।
पल पल पूजा करके देखी,
घूम के देखे चारों धाम,
धाम धाम और दिशा दिशा,
यही गाए सुबह शाम ।।
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम,
साईं राम, साईं राम, जय साईं राम,
शिरडी आए तुझें प्रणाम…
हमें उम्मीद है की साई बाबा के भक्तो को यह आर्टिकल “पल पल पूजा करके देखी लिरिक्स | Pal Pal Puja Karke Dekhi Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Pal Pal Puja Karke Dekhi Lyrics” के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।