Meri Dubi Kashti Ko Sahara Na Milta Lyrics
श्याम श्याम
मेरी डूबी कश्ती को सहारा ना मिलता
अगर श्याम तेरा सहारा ना मिलता
मुझको ये जीवन दुबारा ना मिलता
अगर श्याम तेरा सहारा ना मिलता
जमाने में मेरा ठिकाना नहीं था
मेरे जीने का कोई बहाना नहीं था
फिरा दर बदर चेन कही भी ना पाया
मेरे दिल ने धोखा धोखा ही खाया
तुझे धोखो का ये मारा ना मिलता
अगर श्याम तेरा सहारा ना मिलता
अगर श्याम तेरा सहारा ना मिलता
श्याम श्याम…
किसे दिल की बाते में अपनी सुनाता
जख्म अपने दिल के किसे में दिखाता
जिसे मेने अपने दिल की सुनाई
उसी ने हसी मेरी स्याह में उड़ाई
मुझे जिंदगी का गुजारा ना मिलता
अगर श्याम तेरा सहारा ना मिलता श्याम…
सभी से भरोसा मेरा उठ गया था
सर माफ़ बाबा यु लग रहा था
नहीं है ये दुनिया जीने के काबिल
अगर तेरी चौखट जो ना होती हासिल
तुझे दुनिया का ये हारा ना मिलता
अगर श्याम तेरा सहारा ना मिलता श्याम…
मुझको ये जीवन दुबारा ना मिलता
मुझको ये जीवन दुबारा ना मिलता
अगर श्याम तेरा सहारा ना मिलता श्याम
अगर श्याम तेरा सहारा ना मिलता
अगर श्याम तेरा सहारा ना मिलता
अगर श्याम तेरा सहारा ना मिलता
