पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “दे दे अपनी नौकरी बालाजी सरकार लिरिक्स | De De Apni Naukri Balaji Sarkar Lyrics” – कुमार ऋषि जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
De De Apni Naukri Balaji Sarkar Lyrics
दे दे अपनी नौकरी, बाला जी सरकार,
बस इतनी तनखाह देना , मेरा सुखी रहे परिवार,
दे दे अपनी नौकरी, बाला जी सरकार ।।
तेरे काबिल नही हूँ बाबा, फिर भी काम चला लेना,
जैसा भी हूँ तेरा ही हूँ, गुण अवगुण बिसरा देना ।
जो तेरी किरपा होगी, मेरा सुधरेगा संसार,
दे दे अपनी नौकरी, बाला जी सरकार ।।
सेठों के तुम सेठ हो बाबा, हमरी क्या औकात है,
तेरी सेवा मिल जाए तो, ये किस्मत की बात है ।
मानेंगे तेरा कहना, हम करते हैं इकरार,
दे दे अपनी नौकरी, बाला जी सरकार ।।
थोड़ी सी दौलत दे करके, हमको ना बहलाओ जी,
आज खड़े हैं सामने तेरे, हमको हुक्म सुनाओ जी ।
भक्तों की इस अर्जी पे, मत करना तूँ इन्कार,
दे दे अपनी नौकरी, बाला जी सरकार ।।
मैं सेवक छोटा सा हूँ, तेरा बहुत बड़ा उपकार,
अब दी है बाबा नौकरी, तेरा छोड़ूँ न दरबार ।
आज खड़े हैं दर पे तेरे, दे दे दर्स दीदार,
दे दे अपनी नौकरी, बाला जी सरकार ।।

हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “दे दे अपनी नौकरी बालाजी सरकार लिरिक्स | De De Apni Naukri Balaji Sarkar Lyrics” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “ De De Apni Naukri Balaji Sarkar Lyrics ” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।