Kaise Bhulau Tera Main Ehsaan Sanware Lyrics
कैसे भुलाऊ तेरा मै एहसान सांवरे
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे
कैसे भुलाऊ तेरा मै एहसान सांवरे
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे
पत्थर से तूने बाबा हीरा मुझे बनाया
फुर्सत से मुझको अपने हाथो से है सजाया
बेनाम को तुम्ही ने दिया नाम सांवरे
बेनाम को तुम्ही ने दिया नाम सांवरे
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे
किस्मत जगी है मेरी पाया है दर तुम्हारा
दर दर भटक रहा था कोई ना था साहारा
दुश्मन था मेरा सारा ही संसार सांवरे
दुश्मन था मेरा सारा ही संसार सांवरे
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे
तेरे बिना नहीं है औकात कोई मेरी
एहसान मंद हूँ मै कृपा मिली है तेरी
तेरी दया से शर्मा की है पहचान सांवरे
तेरी दया से शर्मा की है पहचान सांवरे
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे