कैसे भुलाऊ तेरा मैं एहसान साँवरे | Kaise Bhulau Tera Main Ehsaan Sanware Lyrics


Kaise Bhulau Tera Main Ehsaan Sanware Lyrics

कैसे भुलाऊ तेरा मै एहसान सांवरे 
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे 
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे
कैसे भुलाऊ तेरा मै एहसान सांवरे 
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे 
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे

पत्थर से तूने बाबा हीरा मुझे बनाया 
फुर्सत से मुझको अपने हाथो से है सजाया
बेनाम को तुम्ही ने दिया नाम सांवरे 
बेनाम को तुम्ही ने दिया नाम सांवरे
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे 
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे

किस्मत जगी है मेरी पाया है दर तुम्हारा 
दर दर भटक रहा था कोई ना था साहारा
दुश्मन था मेरा सारा ही संसार सांवरे 
दुश्मन था मेरा सारा ही संसार सांवरे
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे 
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे

तेरे बिना नहीं है औकात कोई मेरी 
एहसान मंद हूँ मै कृपा मिली है तेरी
तेरी दया से शर्मा की है पहचान सांवरे 
तेरी दया से शर्मा की है पहचान सांवरे
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे 
हर पल रखा है तूने मेरा ध्यान सांवरे

Kaise Bhulau Tera Main Ehsaan Sanware Lyrics

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी