Naino Mein Teri Jyoti Saanson Mein Tera Naam

पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “Naino Mein Teri Jyoti Saanson Mein Tera Naam” – तृप्ति शाक्या जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।


Naino Mein Teri Jyoti Saanson Mein Tera Naam Lyrics

नैनो में तेरी ज्योति, साँसों में तेरा नाम,
महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम,
नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम।।

जय बजरंगी, भक्तो के संगी,
जय हो वीर हनुमान,
तुमको ही पूजूँ, तुमको ही ध्याऊँ,
तुम ही मेरे भगवान।।

नैनो में तेरी ज्योति, साँसों में तेरा नाम,
महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम,
नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम।।

मेरे जीवन की माला में, तेरे ही नाम के मोती,
भक्ति से तेरी ही हनुमंत, हर भोर मेरी है होती,
तेरी ही दिन रात साधना, मेरा यही है काम,
नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम।।

पाया है हनुमान तुम्हें, स्वयं को मैंने खोकर,
झूठे लगे संसार के रिश्ते, देखा तुम्हारा हो कर,
जोड़ लिया जब नाता तुमसे, फिर जग से क्या काम,
नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम।।

नैनो में तेरी ज्योति, साँसों में तेरा नाम,
महाबली बजरंगी, मन में है तेरा धाम,
नैनों मे तेरी ज्योति, सांसो में तेरा नाम।।

Naino Mein Teri Jyoti Saanson Mein Tera Naam

Naino Mein Teri Jyoti Saanson Mein Tera Naam PDF


हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “Naino Mein Teri Jyoti Saanson Mein Tera Naam” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Naino Mein Teri Jyoti Saanson Mein Tera Naam” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी