पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “Anjani Ka Lala Re Bhakto Ka Rakhwala Re” – मयंक अग्रवाल जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Anjani Ka Lala Re Bhakto Ka Rakhwala Re Lyrics
जिसने लिया तेरा आसरा
उसके संकट को हर डाला रे
अंजनी का लाला रे
भक्तो का रखवाला रे
जिसने लिया तेरा आसरा
उसके संकट को हर डाला रे
संकट मोचन नाम तिहारा
शंकर के अवतारी
दुष्टों का दिल भय से कांपे
सुन तेरी ललकार
हे दयालु हे कृपालु
तेरी महिमा अपरम्पार
अंजनी का लाला रे
भक्तो का रखवाला रे
सियाराम के सेवक बनकर
किये हो अद्भुत काम
लाँघ समंदर लंका उजाड़ी
लाये सिया पैगाम
संजीवन तुम लाये
गया रावण तुम से हार
अंजनी का लाला रे
भक्तो का रखवाला रे
ना जानू मै सेवा भक्ति
नहीं मुझे कोई ज्ञान
केवल हु मै शरण तुम्हारी
देदो मुझको ज्ञान
चरणों में रहू हर पल
दम निकले तो तेरे द्वार
अंजनी का लाला रे
भक्तो का रखवाला रे
Anjani Ka Lala Re Bhakto Ka Rakhwala Re PDF
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “Anjani Ka Lala Re Bhakto Ka Rakhwala Re” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Anjani Ka Lala Re Bhakto Ka Rakhwala Re Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।