श्याम बाबा का एक अद्बुध भजन “मेरी ज़िंदगी सजा के अपना बना लिया लिरिक्स | Meri Zindagi Saja Ke Apna Bana Liya Lyrics” संजय मित्तल जी के द्वारा गाया हुआ है। इनकी भक्ति से श्याम जी की कृपा बनी रहती है। बाबा श्याम अपने भक्तो पर अपना आशीर्वाद बनाये रखते है।
Meri Zindagi Saja Ke Apna Bana Liya Lyrics
मेरी ज़िंदगी सजा के अपना बना लिया,
आँखों आँखों में श्याम ने दिल को लुभा लिया ।
मेरी ज़िंदगी सजा के अपना बना लिया,
दिल आज ख़ुशी से गाये ये पहला नहीं समाये ।।
अपने प्यारे प्रीतम को ये झूम झूम बेहलाये,
मुझको मस्ती में श्याम ने जीना सीखा दिया ।
मेरी ज़िंदगी सजा के अपना बना लिया,
आँखों आँखों में श्याम ने दिल को लुभा लिया ।।
मस्ती का रंग निरला इसे समजे किस्मत वाला,
मुरली मोहन की बाजी मेरे मन में हुआ उजाला ।
मुझको तो अपने प्यार की चुनड़ उडा गया,
आँखों आँखों में श्याम ने दिल को लुभा लिया ।।
मेरे मन में लग्न लगी है आशा परवान चढ़ी है,
सेवा प्रभु की करनी है ये सेवा बहुत बड़ी है ।
नंदू सेवा सरकार की बड़भागी पा गया,
आँखों आँखों में श्याम ने दिल को लुभा लिया ।।
हमें उम्मीद है की श्याम जी के भक्तो को यह आर्टिकल “मेरी ज़िंदगी सजा के अपना बना लिया लिरिक्स | Meri Zindagi Saja Ke Apna Bana Liya Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Meri Zindagi Saja Ke Apna Bana Liya Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये। आप अपनी फरमाइश भी हमे कमेंट करके बता सकते है। हम वो भजन, आरती आदि जल्द से जल्द लाने को कोशिश करेंगे।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।