कन्हैया तेरी एक निगाह लिरिक्स | Kanhaiya Teri Ek Nigah Lyrics

कृष्ण भगवान का यह अद्बुध भजन “कन्हैया तेरी एक निगाह लिरिक्स | Kanhaiya Teri Ek Nigah Lyrics” वैशाली रैकवार जी के द्वारा गाया हुआ है। भजन के लिरिक्स हिंदी और इंग्लिश में वीडियो के साथ दिए हुए है।


Kanhaiya Teri Ek Nigah Lyrics

हीरे मोती मैं ना चहुँ मैं तो चाहूँ संगम तेरा,
मैं तो तेरी कन्हैया तू है मेरा ।
कन्हैया सांवरिया,
तेरी एक निगाह पर मैं वारि वारि जाऊं ।।

नैनो की भूल भुलैया में,
कहीं मैं ना गम हो जाऊं ।
तेरे नाम में खो जाऊं,
कन्हैया सांवरिया ।।

करुणा निदान प्यारे करुणा दिखाओ,
ओ हारे के सहारे गले से लगाओ ।
तुम्हे मन की बात अपने खुल कर है आज बताना,
एक तेरा आसरा है ये दुश्मन है ज़माना ।।

मुझे हाल ए दिल कन्हैया है तुमको सुनाना ।
कन्हैया सांवरिया ।।

तुमसे भला छुपा है क्या मेरा फ़साना,
तेरे दर सिवा ना कोई दूजा ठिकाना ।
मने कभी ना माँगा बिन बांगे सब दे डाला,
मैं था भिखारी दर का तूने शीश पर बिठाया ।।

तेरे प्रेम से बड़ा ना कोई खज़ाना ।
कन्हैया सांवरिया ।।


हमें उम्मीद है की श्री कृष्ण के भक्तो को यह आर्टिकल “कन्हैया तेरी एक निगाह लिरिक्स | Kanhaiya Teri Ek Nigah Lyrics” + Video +Audio बहुत पसंद आया होगा। “Kanhaiya Teri Ek Nigah Lyrics” भजन के आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।

सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।

Leave a Comment

आरती : जय अम्बे गौरी