पवन पुत्र हनुमान जी का अति पावन भजन “Hanumant Naam Sabse Anmol Lyrics | हनुमंत नाम सबसे अनमोल लिरिक्स” – Savidhan Manohare जी के द्वारा गाया गया है। इस भजन में श्रीराम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जी की राम भक्ति बताया गया है।
Hanumant Naam Sabse Anmol Lyrics
हनुमंत नाम सबसे
अनमोल इस जहाँ मे
राजा हो या भिकारी
हर कोई दर पे आता
चरणों में तेरे झुक कर
मन कि मुराद पाता
नजरे करम कि करता
चल हनुमत के धाम पे
हनुमंत नाम सबसे …
ज्ञानी नहीं है तुमसा
ना हीं शक्तिशाली
झुकती है सारी दुनिया
ऐसा है महा ज्ञानी
बिगड़ी बना दे बाबा
रहते सदा जो ध्यान में
हनुमंत नाम सबसे …
कण कण में तु बसा है
सब तुझ में ही समाये
मर्जी से ना तुम्हारे
पत्ता भी हिल ना पाए
ऐसे सदा ही गाये
भगवन तेरी ही शान में
हनुमंत नाम सबसे …
Hanumant Naam Sabse Anmol Lyrics PDF
हमें उम्मीद है की श्री राम के भक्त हनुमान जी ये भजन का यह आर्टिकल “Hanumant Naam Sabse Anmol Lyrics | हनुमंत नाम सबसे अनमोल लिरिक्स” + Video + Audio बहुत पसंद आया होगा। “Hanumant Naam Sabse Anmol Lyrics” भजन के बारे में आपके क्या विचार है वो हमे कमेंट करके अवश्य बताये।
सभी प्रकार के भजनो के lyrics + Video + Audio + PDF के लिए AllBhajanLyrics.com पर visit करे।