Hawa Me Udta Jaye Re Mera Ram Dulara Lyrics
अंजलि का लाला बड़ा मतवाला
हवा में उड़ता जाये रे मेरा राम दुलारा
एक दिन देखा मैंने अवधपुरी में
अवधपुरी में रामा अवधपुरी में
राम की लगन लगायी रे मेरा राम दुलारा
हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा
एक दिन देखा मैंने सुमिरो पर्वत पे
सुमिरो पर्वत पे रामा सुमिरो पर्वत पे
संजीवन बूटी लाये रे मेरा राम दुलारा
हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा
एक दिन देखा मैंने लंका पुरी में
लंकापुरी में रामा लंकापुरी में
सोने की लंका जलाये रे मेरा राम दुलारा
हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा
एक दिन देखा मैंने आकाशपुरी में
आकाशपुरी में रामा आकाशपुरी में
सूरज को निगल जो डाले रे मेरा राम दुलारा
हवा में उड़ता जाये मेरा राम दुलारा